टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, बोले- आपके लिए शराब है हमने दूध पिया है
क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के टीचरों की अधिकांश लेट होने का वीडियो वायरल होती है और लेट पहुंचने और जल्दी चले जाने के शिकायत भी मिलती है लेकिन अब स्कूल की छुट्टी कर शराब पीकर टल्ली रहने की वीडियो खूब वायरल हो रही है।
घड़ी रामबल में एक टीचर शराब पीकर स्कूल पहुंच गया। सवाल पूछने पर उसने नशे में होने की बात भी कबूल की। सवाल पूछने पर उसने कहा कि आप इसे शराब कहते है लेकिन हमारे लिए दूध है इसी दूध के टेक्स से सरकारी कार्य होते है, हमने स्कूल आने से पहले थोड़ा सा दूध पी लिया था। ओर स्कूल आने पर हमने स्कूल की छुट्टी कर बच्चों को दूध पीने ले लिए भेज दिया है,बता दें कि शराबी टीचर का नशे में स्कूल पहुंचने की सूचना जब गांव में पहुँची तो ग्रामीणों ने अधिकारियों को अवगत भी कराया। लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि हम मोके पर पहुँच रहे है कार्यवाई करेंगे।