Type Here to Get Search Results !

कड़ी निगरानी में हुई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा

 



आज दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को पी एम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी  , संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अहरा, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दीक्षापर, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटी  आमचादी पू०मा० घुक्सा  पूर्व मा० बड़गो खास पू० मा० गुमानारी  में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता  आधारित परीक्षा का प्री टेस्ट  कम्पोजिट पी एम श्री देवमी के केंद्र प्रभारी राधेश्याम गुप्ता संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकटी  केंद्र प्रभारी बंसराज गुप्ता संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय अहरा  केंद्र प्रभारी दीपक पांडे संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दीक्षापार  केंद्र प्रभारी अजय कुमार पाल कम्पोजिट आम चादी व पूर्व मा० गूमानारी के केन्द्र प्रभारी राकेश राही  की देखरेख में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार के निर्देशन में बनकटी ब्लाक के कुल 119 बच्चों ने प्री टेस्ट परीक्षा में सम्मिलित हुए प्री टेस्ट परीक्षा ए आर पी बंसराज गुप्ता द्वारा द्वारा ओएमआर तथा प्रश्नपत्रों की व्यवस्था की गई राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) कुल प्रश्नों की ।संख्या180 रही परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का कार्य अनुपम कमलेश्वर प्रसाद  चंद्रशेखर शर्मा  राजलक्ष्मी चंद्रशेखर सजहरा  राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल अतुल कृष्ण राज दिनेश त्रिपाठी अशोक मौर्य रजनीश  कृष्णकांत तिवारी अवनीश चौरसिया शान्ती रेखा पाण्डेय  हृदय विकास पांडे आप द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad