आज आम आदमी पार्टी बस्ती के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व मे बेटियो एवं महिलाओं के प्रति बढ़ रहे जिले में अपराध /दुष्कर्म के मामले में जिस तरह से बस्ती पुलिस की कार्यशैली देखने को मिल रही है । काफी चिंताजनक है। महिलाओं के अपराध में थानो की भूमिका जिस तरह से दिख रही है अभी हाल में थाना लालगंज की थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में लगातार महिलाओं एवं बेटियों के संबंध में बढ़ रहे घटनाओं में अल्पिकरण पैसा लेकर अभियुक्तों का नाम हटाने और लाकप से फरार होने की घटना कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में देखने सुनने को मिली है। उक्त घटना से बस्ती पुलिस की छवि धूमिल हुई है इसी बीच एक और मामला थाना लालगंज के थानध्यक्ष द्वारा मामले में लिपा पोती किया जा रहा है।
इन सभी प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक बस्ती से मिलकर थाना लालगंज के थानाध्यक्ष की कार्यशैली
से अवगत कराया और मांग की महिलाओं / बेटियों के साथ क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध में धनउगाही, जनता के प्रति जवाबदेही ठीक नहीं है। अतः थाना लालगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबन करने की मांग की है और पीड़िता का विवेचना दूसरे थाने से कराए जाने की मांग की है । जिले में जिस प्रकार अपराध बढ़ रहा है आए दिन मर्डर और लावारिस लाशे जिले में मिल रही हैं बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है बस्ती पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में फेल है बस्ती में कानून व्यवस्था ध्यस्त है ।