यूपी के सीतापुर के वाशिंदे इस बार पटाखा दगाने के साथ साथ उसका स्वाद भी लेगे।आप भी चौक गए न हम भी पहले चौक गए थे। जी हां यह बिल्कुल सौ फीसदी सच है।इस बार लोग पटाखा दगाने के साथ उसका स्वाद भी लेगे क्योंकि शहर की मशहूर मिठाई की दुकान झींगा लाल के स्वामी अभिषेक जिंदल ने पटाखा की तरह विशेष मिठाई तैयार करवाई है।यह मिठाई लोगो की खास पसंद बनी हुई है।पटाखा मिठाई को लेकर अगर हम बात करे तो फुलझड़ी के साथ-साथ अनार,सुतली बम व बम वाली मिठाई बनाई है।इससे लोग स्वाद के साथ ले सकेंगे डबल मजा। इन सभी पटाखा जैसी दिखने वाली मिठाइयों को चॉकलेट से तैयार किया गया है।लोग भी इस पटाखा वाली मिठाई को खूब पसंद कर रहे हैं फिर चाहे वह बच्चा हो या फिर बड़ा हर कोई पटाखा वाली मिठाई मांग रहा है।बताते चले दीपावली मिठाइयों और पटाखों का त्यौहार है।इस त्यौहार को खास बनाने के लिए झींगा लाल मिठाई की दुकान संचालित करने वाले अभिषेक जिंदल ने लोगो को डबल धमाका दिया है।जिसमे लोग पटाखा दगाने के साथ उसका स्वाद भी लेगे।दुकान के मालिक अभिषेक जिंदल का कहना है कि मिठाई देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।दीपावली स्पेशल है इसे नया लुक कैसे देना चाहिए फुलझड़ी पर काजू की लेयर चढ़ाई गई है।गत वर्ष भी बनाई गई थी उस समय भी काफी मांग थी इस बार फिर लोगो के द्वारा पटाखा वाली मिठाई मांगी जा रही है हमारी यही मंशा है कि लोग पटाखा दगए भी और उसका स्वाद भी ले।लोग पटाखा वाली मिठाई की तरफ आकर्षित भी हो रहे हैं।
मार्केट में आया नया पटाखा,चख कर ले सकेंगे स्वाद
October 24, 2024
0