एयर इंडिया में दिल्ली टर्मिनल-3 पर बतौर असिस्टेंट काम करने वाली सहारनपुर की चंचल त्यागी ने अपनी मुस्लिम बॉस पर माथे पर टीका ना लगाकर ऑफिस आने का लगाया आरोप ।
सहारनपुर की रहने वाली चंचल त्यागी जोकि दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 बतौर असिस्टेंट काम करती है उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अपनी मुस्लिम बॉस पर लगाया संगीन आरोप।
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए चंचल त्यागी ने कहा की उनकी बॉस महज़बीन अख़्तर नवरात्रि से उनको माथे पर टीका ना लगाकर आने के कारण टॉर्चर कर रही है।
वही उन्होंने दिल्ली पुलिस को एक शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार भी लगाई है और पत्र में लिखा है की जब मुस्लिम कर्मचारी 8 घंटे की ड्यूटी में 5 बार नमाज पढ़ने जाते है तो मेरे टीका लगाने से क्या दिक्कत है।