खटक्याना की मां काली की प्रतिमा के पंडाल में लगी अचानक आग, मची चीख पुकार।
समिति के लोगो की सूझ बूझ से पाया आग पर काबू।
खबर झांसी के प्रसिद्ध खटिक्याने की मां काली के पंडाल से है। जहां आरती के दौरान मां काली की पगड़ी बांधते समय अचानक आग लग गई।जिसके बाद आरती में मोजूद लोगो में चीख पुकार मच गई।और पंडाल में भगदड़ का माहौल हो गया।।वही पंडाल में मौजूद समिति के लोगो की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया। ओर एक बड़ी घटना को होने से बचाया गया। वही आग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
