बरेली में प्रेमदिवानी का high वोल्टेज ड्रामा
बरेली के मीरगंज हाइवे पर मंगलवार सुबह अचानक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहां एक प्रेम दीवानी ने ओवरब्रिज से अपने प्रेमी से किसी विवाद के चलते
ओवरब्रिज के रेलिंग पर चढ़कर जान देने की कोशिश करने लगी, यह देखकर पब्लिक में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई । लोग लड़की से उतरने से लिए कहते रहे। लेकिन लड़की किसी की सुनने को तैयार नहीं थी । लड़की के ओवरब्रिज से कूदने पर पब्लिक द्वारा लड़की को मनाने का सिलसिला लगभग 3 मिनट तक चलता रहा । लेकिन लड़की किसी को सुनने को तैयार नहीं । जब लोग लड़की से हटने को कहते थे तब वह और कूदने की कोशिश करती। इस बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। वही लड़की की हरकत से लोगों की सांस बीच बीच मे थमती नजर आई । अंत में हुआ यह जब लड़की का ध्यान थोड़ा बंटा तो एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए लड़की को दबोच लिया इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद मीरगंज पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को अपने साथ ले गई। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि वह घटना की जानकारी ले रहे है।