मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले: योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं, अपराधी किसी पार्टी का हो उसको जमींदोज करना सरकार की प्राथमिकता
योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी रविवार को दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर बाजार पहुंचे। यहां अक्टूबर माह में हुए संतराम अग्रहरि हत्याकांड में पीड़ित व्यापारी के परिजनों से मिले, उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा योगी आदित्यनाथ के शासन में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मंत्री ने ये बयान तब दिया है जब व्यापारी की हत्या में साजिशकर्ता भाजपा नेता अर्जुन पटेल की अबतक गिरफ्तारी नहीं की गई है।
नंदी ने आगे कहा पूरा प्रदेश इस बात का गवाह है जिसने भी अपराध कारित किया है उसके खिलाफ कार्रवाई ऐसी हुई है कि उसकी सात पुश्ते याद करें, और तौबा करें कि दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे। हमने यहां कप्तान से बात किया, सीओ और एसडीएम सभी लोग आए हैं, नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जो बचे हैं वो भी गिरफ्तार किए जाएगे। मंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए का चेक दिया और प्रतिमाह 10 हजार की मदद देने की घोषणा की है। आरोपी भाजपा नेता के घर पर बुलडोजर चलाने के सवाल पर मंत्री ने कहा अपराधियों पर अपराधी की तरह कार्रवाई होगी। अपराधी किस जाति किस धर्म किस मजहब का है किस पार्टी का है ये न देखकर के अगर अपराध किया है उसको जमींदोज करना योगी सरकार की प्राथमिकता में है।