Type Here to Get Search Results !

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व रामलीला का हुआ मंचन

 


आज यूरो किड प्री स्कूल पचपेड़िया रोड बस्ती में बच्चों द्वारा रामलीला पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और रामलीला का मंचन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रभु श्री राम ,माता सीता, और लक्ष्मण जी भरत जी शत्रुघ्न जी तथा ऋषि मुनियों की वेश भूषा बनाकर रामचरित मानस का संक्षिप्त नाट्य मंचन किया।  उनके नाट्य मंचन की मोहक प्रस्तुति से सभी मंत्र मुग्ध हो गए ,बाल कलाकारों ने सभी को कार्यक्रम समापन तक कुर्सियों से मोहक प्रस्तुति द्वारा बांधे रखा,

कार्यक्रम का आरंभ प्रबंधक  अमर मणि पांडे और अर्चना पांडे  ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना,और  आरती के साथ किया और बुराई पर अच्छाई के जीत का समारोह दशहरा की सभी को शुभकामना दी,

विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका श्रीमती दिव्या पाठक ने बच्चों को प्रभु राम की जीवन वृतांत के बारे में बताया और उनकी राह पर चलने की सलाह दी कार्यक्रम में अतुलनीय सहयोग मैं निम्न लोग भी रहे नीलम चौधरी ,के बी सर,लक्ष्मी वर्मा, रीचिका सिंह ,अविनाश पांडे, रामाशीष चौधरी, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, संजू सिंह, संस्कृति श्रीवास्तव, सुमन गुप्ता, रिया सिंह, प्रिया श्रीवास्तव ,आराध्या सिंह, अवनी गुप्ता, दिव्या जायसवाल,सिद्रा फातिमा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad