ग्राम गरियाँव, ब्लाक मुगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। कर्णिका हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर डिग्निटी आफ लाईफ फाउंडेशन गरियाँव, क्योर एण्ड केयर होमियो क्लिनिक सतहरिया एवं सम्यक होमियो हाल के संयुक्त तत्वावधान में आज 23 अक्टूबर 2024 को नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में डॉ० राहुल मौर्य (BHMS) जनरल फिजिशियन, DRx सम्यक सम्राट मौर्य (DHP) के साथ डॉ० एस० के० आनंद (जनरल फिजिशियन), डॉ० चन्द्र भान मौर्य (फिजियोथेरेपिस्ट) ने स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को दवा वितरित किया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री उदय भान मौर्य, श्री महेशचंद्र मौर्य (विधानसभा अध्यक्ष- जन अधिकार पार्टी), श्री सम्राट रितेश मौर्य (सभासद), एडवोकेट अरविंद मौर्य ने शिविर संचालन में अपना सहयोग दिया।
