रामनगरी में आठवें दीपोत्सव को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है ऐसे में जिला प्रशासन लगातार तैयारी में लगा हुआ है मंडला आयुक्त गौरव दयाल के साथ-साथ आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने राम की पैड़ी का निरीक्षण किया इस दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे भगवान राम की नगरी में दीपोत्सव को लेकर ऐतिहासिक तैयारी की जा रही है तो वही जिला प्रशासन भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता आज राम की पैड़ी पर विधिवत भूमि पूजन करके दीपोत्सव का शुभारंभ किया गया तो वही जिला प्रशासन हर एक स्थान पर बारीकी के साथ निरीक्षण कर रहा है क्योंकि भव्य दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश-विदेश के गणमान्य राम की पैड़ी पर मौजूद होंगे लिहाजा जिला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।
आईजी प्रवीण कुमार का बयान जो भव्यता से दीपोत्सव व आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा और उन सभी की तैयारी की जा रही है हर स्थान हर आश्रम जहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उसको कर रहे हैं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से विभिन्न टेक्निकल सिस्टम से इसकी देखरेख करेंगे और सफल बनाएंगे
मंडलायुक्त गौरव दयाल का बयान यहां पर जो दीपोत्सव होगा उसकी तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं हमारे जिले के सारे आला अधिकारी यहां पर मौजूद हैं यह जो हमारा मुख्य स्थान है राम की पैड़ी जहां पर आयोजन होता है उन सभी कार्यों को रखने के लिए आए हुए हैं यहां पर 1100 व्यक्तियों को एकत्रित करके सामूहिक आरती का आयोजन किया जाना है जब मुख्यमंत्री यहां पर मौजूद होंगे वह एक नई चीज है इस बार और हम उसको बेहतर ढंग से आयोजित करें इस प्रकार हम लोग तैयारी में लगे हुए हैं इसका जो होमवर्क है वह पूरा कर लिया गया है ब्रीफिंग का दौरा होगा और जो टेस्टिंग होगी वह की जाएगी जब हम उसको शुरू करें तो किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे राम की पैड़ी पर एक ऐतिहासिक ड्रोन शो होगा जो अपने आप में अद्भुत होगा की भी तैयारी कर ली गई है और वह एक नई चीज होगी ।
