झासी के मोठ कोतवाली क्षेत्र मे बाइक सवार लुटेरो ने तमंचा अड़ाकर बाइक सवार दंपत्ति को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, इस लूटपाट मे नगदी और सोने चांदी के जेवरात समेत लुटेरे कपड़े तक लूटकर फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ लुटेरों की तलाश में जुट गई।
आपको बता दे कि पूरा मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया से सौजना की तरफ जाने वाली नहर पट्टी का है, जहाँ बाइक सवार बदमाशों ने ससुराल से लौट रहे दंपत्ति को अपना निशाना बनाया, लूट का शिकार हुए दंपत्ति के चचेरे भाई लालू अहिरवार के मुताबिक, उनके चाचा का लड़का सोनू और उसकी पत्नी सीमा अहिरवार अपनी ससुराल ग्राम बरगाय से अपनी पत्नी को साथ लेकर बाइक से अपने घर सौजना जा रहा था, जैसे ही वह बैंदा तिगैला के पास पहुंचा वहीं से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका पीछा किया, बाइक सवार सोनू अपनी पत्नी को लेकर जैसे ही खिरिया से नहर पट्टी पर पहुंचा तो लुटेरों ने उनके आगे अपनी बाइक लगा दी और तमंचा अड़ाकर उसकी पत्नी के सोने का मंगलसूत्र, बिजासेन, नाक की कील, कान के टॉक्स चांदी की पायल, कमर पेटी, बिछिया समेत कपड़े चप्पल तक उसकी पत्नी के लूटकर बदमाश फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।