डांडिया में हंगामा पड़ा भारी, 31 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
डांडिया कार्यक्रमों में दूसरे समुदाय के लोगों का प्रवेश रोकने के नाम पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को हुड़दंग करना भारी पड़ गया। एक होटल में चल रहे कार्यक्रम को रोकने और हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ज़ब कार्यकर्ताओं को रोका तो वह थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने ढाई दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उनकी दो दर्जन से ज्यादा बाइक्स भी कब्जे में ली गई हैं।जिन्हे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता डांडिया कार्यक्रमों में समुदाय विशेष के युवकों के प्रवेश को लेकर मुहिम चला रहे हैं। इसी क्रम में बीते रोज हंगामा भी हुआ था। आज शाम कार्यकर्ता फिर इकट्ठे हुए और मोलीक्यूल होटल में पहुँच गये जहाँ कार्यक्रम शुरू होने जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट क़र दी। हँगामे की खबर मिलते ही पुलिस पहुँच गई और मामले को शांत कराते हुए कार्यकर्ताओ को होटल से हटा दिया। इससे नाराज कार्यकर्ता थाना नवाबाद पहुँच गये और प्रदर्शन करने लगे। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार थाने पहुँचे और सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के आदेश दिये। होटल मोलीक्यूल के सुरक्षा गार्ड्स की शिकायत पर कार्यकर्ताओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हंगामा क़र रहे कुल 31 लोगों को हिरासत लिया गया है, उनके वाहन भी पकड़े गये हैं।