मिल कर्मचारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापनः बकाया भुगतान दिलाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन देने के बाद संघ के महामंत्री आशुतोष सिंह ने बताया कि बस्ती सुगर मिल के लगभग 165 कर्मचारियों का बकाया धनराशि पूर्व के समझौतों के अनुरूप कराया जाय। बताया कि मिल संयत्रों की तेजी से बिक्री की जा रही है किन्तु उसकी धनराशि कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है जिससे असन्तोष है। आशुतोष सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है मिल कर्मियों का बकाया भुगतान प्राथमिकता से कराया जायेगा।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मिल कर्मियों का बकाया भुगतान दिलाने के लिये हर संभव प्रयास कराया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय सिंह, रामदास, जर्नादन सिंह, अवधराज सिंह, कोदई चौधरी, त्रियुगी नरायन, राजकुमार पाण्डेय, विनोद सिंह, राजकुमार चौबे, पंकज सिंह, नरसिंह चौधरी, परसुराम, शिव प्रसाद सिंह, ज्वाला प्रसाद, सतीश, मेहीलाल, काशीराम, रामतेज, विजय, जगन्नाथ पाण्डेय, हरिश्चन्द्र मिश्र, वैजनाथ आदि शामिल रहे।