गंगा की तीखी धार से कटा NH 31, ध्वस्त।हाईवे की मरम्मत का काम शुरू
बलिया में गंगा नदी ने तबाही मचा रखी है। यह गंगा के बढ़ते जलस्तर से एक तरफ जहां गांव के गांव जलमग्न हो गए हैं तो वहीं बैरिया तहसील क्षेत्र के चांद दियर गांव के समीप गंगा की तीखी धार ने राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को लगभग 25 मीटर तक काटकर ध्वस्त कर दिया है। जिससे गंगा का पानी सड़क किनारे स्थित पूरे गांव में घुस गया। जिससे 1 हजार से 12 सौ की आबादी पूरी तरह से जलमग्न हो गई। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल प्रभाव से राहत बचाव कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। बलिया के जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी समिति राजस्व विभाग की टीम ने मौके का स्तरीय निरीक्षण किया है। वहीं मौके पर पहुंची NH के अधिकारियों की टीम रोड को ठीक करने का प्रयास कर रही है।