विद्युत पोल में 11000 वोल्टेज बिजली उतरने से दो लोगों की हुई मौत
सुबह खेत में कार्य करने गये दोनों किसानों की बिजली की चपेट में आने से हुई मौत
एक किसान खेत में प्रवेश करते ही बिजली से झूलझा दूसरे किसान द्वारा पहले किसान को बचाने के चक्कर में दूसरे किसान की हुई मौत
किशन लाल पुत्र राम दुलारे उम्र - 64 वर्ष , भलाई यादव पुत्र राम अचल - उम्र 42 वर्ष की हुई मौत
11/33 विद्युत उपकेन्द्र एकडेगवा के अन्तर्गत राजस्व गांव भिखरिया में हुई घटना
पीड़ित परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
पीड़ित परिजनों का रो - रो कर हुआ बुरा हाल
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसहा के राजस्व गांव भिखारिया से जुड़ा मामला ।