Type Here to Get Search Results !

जेपीएस राठौर के इस बयान से सपाइयों में रोष

 सपा के कार्यकर्ता अपराधी, माफिया है उन्हें ठोक ठोक कर सही किया जा रहा है- जेपीएस राठौर

रामपुर पहुंचे राज्यमंत्री जेपीएस राठौर सपा पर जमकर बरसे



 उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने रामपुर पहुंच कर बाढ़ और विकास कार्यों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों संग मंथन किया और रामपुर में पिछले दिनों बाढ़ से जो आम जनता का नुकसान हुआ था और किसानों की फसले बर्बाद हुई थी और कुछ लोगो के मकान भी ढह गए थे इसी को लेकर कई लोगो को बाढ़ सामग्री सहित गिरे मकान का मुआवजा भी दिया और कुछ किसानों को नये ट्रैक्टर की चाबियां भी सौपी। उसके बाद सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर मीडिया से रूबरू हुए तो समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे कहा समाजवादी पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं वह सब अपराधी माफियां ही हैं जब सब वही हैं तो उनको ठोक ठोक के उनको ठीक किया जा रहा है जो अपराधी, माफिया हैं उनकी आरती तो उतारी नहीं जा सकती। वही 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी दावा कर रही है इस पर जीपीएस राठौर ने कहा कि यह सब दावे हवा हवाई हैं आगे पता चल जाएगा काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती उन्होंने जिस तरह से झूठ बोलकर खटाखट स्कीमें दिखाकर जनता को बरगलाकर एक बार वोट ले लिया है दोबारा जनता सजक हो गई हैं। वही समाजवादी पार्टी के एक नेता को उठाए जाने और उन्हीं के कार्यकर्ता द्वारा अपने स्तर से जांच करने के सवाल पर जीपीएस राठौर ने कहा,, मतलब क्या अब चोर ही जांच करेगै, चोरों के सरगना जांच करेंगे तो आखिर उसकी जांच संवैधानिक तरीके से होगी। 

 इस विषय पर सहकारिता मंत्री एवं रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा,, आज बाढ़ और विकास कार्यों की समीक्षा यहां की गई है ताकि जो सरकार की मंशा है उसके अनुरूप विकास कार्य हो और विकास कार्यों को पूर्ण किया जाए आज यहां पर तमाम अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें निर्देशित किया है की जो अधूरे कार्य पड़े हुए हैं उनको समय रहते पूर्ण करते हुए उसे जनता को समर्पित किया जाए। बहुत सी ऐसी सड़के हैं पुल हैं या अन्य मार्ग हैं और जो भवन है इनको पूर्ण करके जनता को समर्पित करके सरकार की मंशा के अनुरूप उनका लाभ पहुंचाया जाए दूसरे अन्य विभागों की समीक्षा जिसमे बिजली विभाग है बाकी अन्य विभाग हैं इनकी भी समीक्षा करते हुए जनता को जितना ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिए बातचीत हुई है और यहां पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

यह पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर को लेकर जो बवाल मचा है जैसे जो विपक्षी पार्टी है वह तमाम प्रकार के आरोप लगा रही है तो उसको आप किसी नजर से देखते हैं? इस पर जेपीएस राठौर ने कहा,, देखिए उन्हें परेशानी होना स्वाभाविक है क्योंकि समाजवादी पार्टी के जितने भी कार्यकरता हैं वह सब अपराधी माफियां ही हैं जब सब वही हैं तो उनको ठोक ठोक के उनको ठीक किया जा रहा है तो इसके बाद उन्हें स्वाभाविक लगता है कि हमारे कार्यकर्ता पर ही परिहार हो रहा है उन्हीं के घरों पर बुलडोजर चल रहा है जब अपराधी, माफिया हैं तो आरती तो उतारी नहीं जा सकती। उनके खिलाफ तो सरकार कार्रवाई करेगी आज जनता से पूछिए जिनकी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा था जिनके मकान और दुकानों पर कब्जा किया जा रहा था उनके दिल में कितनी ठंडक पहुंच रही है यह तो देखिए जाकर। आज परेशानी उन्हीं समाजवादी पार्टी के नेताओं को ही है और वह लगातार हमारे पुलिस और प्रशासन के मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं और इन अपराधी और माफियाओ के मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं जिस दिन यह सत्ता में आ जाएंगे तो उस दिन यह क्या करेंगे उस दिन यहां अराजकता और जंगल राज होगा इसकी उन्होंने वांगी पेश करना शुरू कर दी है।

यह पूछे जाने पर की सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें खाने-पीने की दुकानों पर जो दुकान मालिक है उसका नाम लिखना अनिवार्य कर दिया गया है फिर से, इसका पहले भी विरोध किया गया था? इस पर जेपीएस राठौर ने कहा,, क्या ऐसा नहीं होना चाहिए जनता का अधिकार नहीं है कि उनको पता होना चाहिए की जिससे हम सामान खरीद रहे हैं वह कौन व्यक्ति है उसने कल को अगर गलत सामग्री भेज दी उसके कारण उसका स्वास्थ्य खराब हो जाता या उसकी मौत हो जाती है तो वह शिकायत किसकी करेगा और जब वह शिकायत में लिखेगा कि फला व्यक्ति के पास से और उसका नाम यह है और वह जब थाने में एफआईआर कराएगा तो प्रभावित कार्रवाई हो सकेगी। इसमें कौन सी चीज गलत है मुझे यह नहीं आज तक समझ आता इसकी लोग क्यों आलोचना कर रहे हैं मुझे लगता है बिल्कुल सही निर्णय है और सही आदेश है और इसका अच्छे से पालन करना पुलिस और प्रशासन का कर्तव्य और दायित्व है और जनता के हित में है।


यह पूछे जाने पर की उपचुनाव है 10 सीटों पर और समाजवादी पार्टी अपना दावा कर रही है? इस पर जेपीएस राठौर ने कहा,, समाजवादी पार्टी 2022 में भी दावा कर रही थी कि वह 400 सीट जीतेगी तो वह फिर से दावा कर रहे हैं उनके दावे कितने हैं सब हवा हवाई हैं आगे पता चल जाएगा काट की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती उन्होंने जिस तरह से झूठ बोलकर खटाखट स्कीम, यह स्कीम, वह स्कीम करके जनता को बरगलाकर एक बार वोट ले लिया है दोबारा जनता सजक हो गई दोबारा इनको वोट देने वाला नहीं भारतीय जनता पार्टी 10 सो सीटों पर बहुत मजबूती के साथ लड़ रही है और जनता उनको जीतने का काम करेगी माननीय योगी जी मोदी जी बहुत बड़ा भरोसा जनता का है।

यह पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता को जो उठाया गया है जो समाजवादी पार्टी के लोग हैं वह कह रहे हैं कि हम अपने स्तर से जांच करेंगे? इस पर जेपीएस राठौर ने कहा,, मतलब क्या अब चोर ही जांच करेगा चोरों के सरगना जांच करेंगे तो आखिर उसकी जांच संवैधानिक तरीके से होगी। संविधान संविधान की रट लगाते हैं और संविधान की रोज धज्जियां उड़ाते हैं कि जांच भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता क्योंकि अपराधी हैं कितने फर्जी नोट बनाने का काम किया है इसलिए समाजवादी पार्टी ही उसको जांच करेगी तो भैया जांच कर लो लेकिन जो कार्रवाई होगी पुलिस जांच करेगी प्रशासन जांच करेगा न्यायपालिका उसको देखेगी उसको जेल भेजने का होगा तो यह उनका चलने वाला नहीं। जब उनकी सरकार आ जाए तब वह समाजवादी पार्टी से जांच कराए और जितने लोगों को छोड़ना चाहे अपराधी माफिया को छोड़ दें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad