दुष्कर्म के मुकदमे पर फसाने की धमकी पर जीजा ने साली को उतारा मौत के घाट
फतेहपुर में शादीशुदा साली की 29 अगस्त को हत्या के मामले में पुलिस ने बहनोई और उसके साथी को जेल भेज दिया है, हत्या आरोपी बहनोई ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी साली से प्रेम प्रसंग था, उस पर शादी का दबाव बनाती थी, और मना करने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसने की धमकी देती थी, ललौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी 14 जून 2022 को बांदा जनपद के जसपुर थाने के एक गांव में की गई थी, पति से मनमुटाव के बाद करीब चार-पांच महीने से मायके में रह रही थी, 29 अगस्त की शाम को मजदूरी से लौट रही थी कि रास्ते में चचेरी बहन का देवर अजय कुमार निषाद और लाल सिंह ने उसे अगवा कर लिया, पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए, मामले में जांच पड़ताल की तो खेत के बीच नाले में शव बरामद हुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पोस्ट हुई फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म किया आशंका को देखते हुए स्लाइड बनाई है, एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है दोनों की निशानदेही पर खेत से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया गया है, आरोपी अजय और युवती के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग था, 2 साल पहले युवती की शादी हो गई थी, आरोपी हमेशा युवती के घर आता जाता था, आरोपी अजय ने इस बात को कबूल किया कि वह उससे शादी का दबाव बनाती थी और शादी नहीं करने पर अब उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही थी तभी उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी मौत के घाट उतार दिया