अयोध्या में दर्शन नगर से रामघाट हाल्ट नई रेलवे लाइन बिछाये जाने के प्रस्ताव पर सपा आंदोलित हो गई है, स्थानीय निवासी व किसानों के घर गिराए जाने के आशंका पर स्थानीय लोगों के साथ सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे व सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता की है,पवन पांडे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में महर्षि योगी की जमीन पर लेखपाल से लेकर मुख्य सचिव तक ने प्लॉट खरीदा है और अब उसे जमीन से प्रस्तावित रेलवे लाइन को हटाकर रिहायशी इलाके से रेलवे लाइन ले जाने का प्रस्ताव किया गया है, पवन पांडे ने कहा कि प्रस्तावित नई रेलवे लाइन से माझा बरेहटा जयसिंहपुर मौनी बाबा के लोगों के मकान गेस्ट हाउस दुकान जमीन सब रेलवे लाइन में जा रही है, लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने अपना प्रपोजल बदला है, पहले के प्रपोजल में महर्षि योगी के जमीनों से रेलवे लाइन गुजर रही थी लेकिन अब इसका प्रस्ताव बदलकर किसानों के घर जमीन गेस्ट हाउस उनकी दुकान सरकार गिराने जा रही है, पहले के प्रपोजल में केवल जमीन से ही रेलवे लाइन गुजर रही थी उस जमीन पर ना तो गेस्ट हाउस था ना तो घर था ना दुकान थी लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपना प्रस्ताव बदल दिया है अब लोगों के घर व दुकान गिराने जा रही है, पवन पांडे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा किलेखपाल से लेकर मुख्य सचिव तक ने महर्षि योगी की जमीन से प्लाट खरीदे है, जमीनों की बंदरबांट हुई है, यह जांच का विषय है किन-किन अधिकारियों ने महर्षि योगी की जमीन से प्लॉट खरीदे है, समय आने पर हम सारे नाम खोलेंगे, जांच का विषय यह भी है ट्रस्ट की जमीन बेची नहीं जा सकती तो अधिकारियों ने जमीन खरीदी कैसे, किसी ने अपने नाम लिया किसी ने अपने रिश्तेदारों की नाम लिया, नमक का कर्ज अदा करना था इसलिए अधिकारियों ने रेलवे लाइन की जगह बदल दी, अब रेलवे लाइन वहां से जाएगी जहां पर लोगों के घर दुकान गेस्ट हाउस है, इन सबको गिराया जाएगा, पवन पांडे ने कहा कि भाजपा राम की प्रजा को सता रही है, राम के नाम पर वोट मांगते हैं राम के नाम पर अपनी राजनीति चमकाते हैं, भाजपा राम के नाम पर वोट ना मांगे तो जमानत जप्त हो जाए, उसके बाद राम की प्रजा के ऊपर भाजपा बुलडोजर चलाने जा रही है, 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जितने अधिकारियों ने भाजपा से मिलकर जमीनों की कालाबाजारी की है उसकी जांच करवा कर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और वे जेल भेजे जाएंगे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
