झांसी एडीएम अशोक कुमार सिंह नहीं रहे...
रूटीन जांच के दौरान ही ह्रदय गति रुकने से निधन ।
वेदांता अस्पताल लखनऊ में रुटीन चेकअप के लिए पहुंचे अपर जिलाधिकारी को डाक्टरों के सामने ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
इस दौरान चिकित्सकों नें उन्हें बचाने का उपचार किया, किंतु सफलता नहीं मिल सकी।
जानकारी के अनुसार 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी /अपर जिलाधिकारी झांसी एवं नमामि गंगे जलापूर्ति अशोक कुमार सिंह गुरुवार को अपना रुटीन चेकअप कराने लखनऊ स्थित मेंदांता अस्पताल गए हुए थे, इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया और काफी प्रयास के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। एडीएम अशोक कुमार सिंह मूलतः वाराणसी जनपद के निवासी थे। उनके असामयिक निधन से पीसीएस संघ सहित तमाम अधिकारियों नें शोक व्यक्त किया है।