रायबरेली में स्कूल बस व एम्बुलेंस के बीच टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे की चपेट में एक साइकिल सवार भी आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। साइकिल सवार अध्यापक बताया जा रहा है। वहीं स्कूल बस में बैठी कुछ छात्राएं भी घायल हुई हैं। घायल छात्राओं को उपचार के लिये नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्ला मोड़ के पास का है। उस एक निजी प्राईवेट स्कूल न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को छुट्टी के बाद छोड़ने उनके घर जा रही थी। तभी बल्ला मोड़ पर एम्बुलेंस व बस की टक्कर हो गई। इस टक्कर में सड़क पर जा रहा एक साइकिल सवार अध्यापक भी चपेट में आ गया। जिसे घायल अवस्था में सीएससी महाराजगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने अध्यापक को मृत घोषित कर दिया। वहीं कुछ स्कूल की छात्रायें भी चोटिल हुई हैं। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार दिया गया।
महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एस के राय ने बताया कि अस्पताल में एक एक्सीडेंट का मामला आया है इसमें 45 साल के रामसनेही मौर्य पुत्र शिव बालक मौर्य निवासी महाराजगंज इनका बल्ला खेड़ा के पास एक्सीडेंट हुआ है। न्यू स्टैंडर्ड स्कूल की बस से इनकी टक्कर बताई जा रही है। स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को भी घायल अवस्था मे लाया गया है जिसका उपचार किया जा रहा है