फर्जी रेप का मुकदमा लिखवाने वाले गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर में फर्जी रेप का मुकदमा लिखाने के मामले में पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का एक सदस्य फरार है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने खुलासे को लेकर रामपुर कला थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा को 10 हजार का पुरस्कार दिया है। आपको बता दें कि बीती 20 जुलाई को थाना रामपुर कला क्षेत्र के पिपरा गांव के पास एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना की तहरीर थाने में दी गई थी। जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन ने इस मामले की जांच को सीओ सिधौली के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम गठित की थी। टीम ने गहनता से जांच की जांच में कॉल डिटेल्स के आधार पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और मामला फर्जी पाया गया। पुलिस ने इस मामले को स्पंज कर दिया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन ने बताया 20 सितंबर को शाम को थाना रामपुर कला से यह सूचना प्राप्त हुई की एक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई इस सूचना पर सभी अधिकारी घर मौके पर पहुंचे वीरता के बयानों के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया विवेचना प्रारंभ की गईविवेचना के अनुक्रम में यह बात संज्ञान में आई की की ग्राम धारानगर थाना अटरिया के रहने वाले प्रमोद कुमार ने इस सारे षड्यंत्र को रचा है यह घटना झूठी है जब गहराई से इसकी विवेचना की गई थी प्रमोद की प्रेमिका जो की सिधौली कस्बे में रहती है जिसका पति विगत 2 वर्षों से सऊदी अरब में नौकरी करने गया हुआ है उससे मिलकर प्रमोद और अन्य लोगों ने इस घटना को कारित करने का प्लान बनाया है उसके अंतर्गत प्रमोद ने अपनी प्रेमिका की बेटी को तैयार किया कि राकेश के बेटे आशीष और अन्य को इसमें फसाना है इस योजना के तहत 20 तारीख को शाम को यह लोग पिपरी बाजार थाना रामपुर कला को बाजार गए और तथाकथित पीड़िता को वहां छोड़ आएऔर थोड़ी देर बाद जब उसको बुलाया गया उसने आशीष को बुलाया आने के बाद फिर शोर मचाए और यह घटना बताइ। मेरे साथ इस तरह से दुष्कर्म हुआ। घटना का खुलासा जब हुआ तो जो मुकदमा दुष्कर्म का पीड़िता ने लिखाया था उसको स्पंज किया गया। जिनके विरुद्ध मुकदमा लिखा गया था राकेश से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चार लोगों की इसमें गिरफ्तारी हुई है।