Type Here to Get Search Results !

विद्यालयों को निपुण बनाने का बीएसए ने दिया निर्देश

 निपुण विद्यालय बनाने के लिए अध्यापक कमर कस लें-बी एस ए



आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अक्टूबर के 213 लक्षित परिषदीय विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक स्टाफ की समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक दो पाली में आयोजित की गई प्रथम पाली में बस्ती सदर ,गौर ,हर्रैया ,बनकटी दुबौलिया तथा दूसरे पारी में  साऊंघाट, कप्तानगंज ,सलटौआ, परशुरामपुर ,विक्रमजोतऔर रामनगर के समस्त शैक्षणिक स्टाफ प्रतिभाग किये , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने 213 विद्यालय के शिक्षकों को सचेत करते हुए कहा अक्टूबर महीने में आकलन की तैयारी कर ली जाए बच्चों की उपस्थिति ठहराव और गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए सतत आकलन करते रहें और छात्रों का वर्गीकरण स्तर के अनुरूप कर लिया जाए और विद्यालय पर कार्यरत सभी स्टाफ के बीच में कक्षा एक और दो के छात्रों का बटवारा कर रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है परिणाम लक्षित कार्य करें शिथिलता क्षम्य नही होगी और उत्तरदायित्व तय किया जाएगा दिनांक 25 सितंबर से जनपद स्तरीय टीम विद्यालयों में रेंडम आकलन करेगी और विद्यालयों के ग्रेड तय किए जाएंगे जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव समीक्षा बैठक में बताया निपुण विद्यालय की कार्य योजना विद्यालयों पर बना ली गई है और विद्यालयों पर उपलब्ध कराई गई प्रिंट सामग्री ,पोस्टर ,वार्तालाप चार्ट ,बिग बुक, पिक्चर स्टोरी ,कार्ड गणित किट आज का प्रयोग विद्यालय को निपुण बनाने में सहायक होगा एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया निपुण विद्यालय के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 5 पॉइंट टूल किट का प्रयोग जैसे हेड मास्टर टीचर शिक्षकों के बीच कच्चा आवंटन कार्य विभाजन संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का उपयोग, छात्रों का आकलन तथा उपचारात्मक शिक्षण, समुदायिक सहभागिता और अभिभावक के साथ संपर्क तथा शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय संबंध शामिल है का सुनियोजित रणनीति बनाकर अमल करने से सार्थक अंतर देखा जा सकता है एसआरजी अंगद प्रसाद पांडे ने बताया समय सारणी और साप्ताहिक योजना का पालन किया जाना चाहिए और डिजिटल सामग्री जैसे दीक्षा एप सहायक है छात्रों के आकलन के उपरांत तालिका में अवश्य अंकन करें लक्ष्य प्राप्ति में विकास की मानसिकता रखनी होगी, सीखने का वातावरण बनाना होगा प्रशंसा और प्रेरणा पर कार्य किया जाना जरूरी है आज के समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी विजय आनंद प्रभात श्रीवास्तव व एकेडेमिक रिसोर्स पर्सन राकेश पांडेय , अजय श्रीवास्तव गिरजेश सिंह अनिल पांडे संतोष पांडे गिरजेश उपाध्याय जनार्दन राकेश कुमार मिश्रा वीरेंद्र कुमार पांडेय रमेश शुक्ला जयप्रकाश चौधरी प्रदीप कुमार जायसवाल उमाशंकर हरि प्रकाश यादव पूनम शुक्ला अविनाश चंद्र दुबे संदीप कुमार सिंह मजार अब्बास विजयलक्ष्मी पांडे अभिनव उपाध्याय रंजीत उमेश मौर्य राजकुमार बरनवाल शिवकुमार और शिक्षकों में संदेश रंजन राकेश पांडे राम प्रकाश शुक्ला दीक्षा श्रीवास्तव मधुरिमा  प्रभावती चौधरी रमेश विश्वकर्मा संघमित्र गुप्ता विमल आनंद राजकांत सहित कल 781 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। अंत में जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक में आए हुए सभी शिक्षकों को शपथ दिलाई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad