भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर हुए हादसे का शिकार, ईरानी कप में हिस्सा लेने जा रहे थे लखनऊ
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया है। वे अपने पिता नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। सभी घायलों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मुशीर की गर्दन में चोट है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें कोई सीरियस इंजरी नहीं, उन्हें सिर्फ फिजियोथैरेपी की जरूरत है।
मुशीर की फॉर्च्यूनर की कार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मुशीर की गर्दन के पास कंधे में चोट आई है। फिलहाल, वे खतरे से बाहर हैं। यह जानकारी मुशीर के मामा शकील और UPCA के सेक्रेटरी अंकित चटर्जी ने हादसे की पुष्टि की है। उधर मेदांता अस्पताल ने बुलेटन जारी कर बताया कि एक्सीडेंट के बाद मुशीर को गर्दन में परेशानी के कारण भर्ती किया गया था। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वे खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 27 सितंबर को सुबह 11 बजकर एक मिनट पर एक कार UP81 AW 0888 पलट गई थी। जब यूपीडा टीम वहां पहुंची तो पता चला कि यह हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है। कार की स्पीड 160 किलोमीटर से अधिक थी। वहीं कार में मौजूद लोगों ने कहा कि सड़क की जर्किंग के कारण कार पलट गई। कार में मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस की सड़क पर जर्किंग के कारण कार पलट गई। वहीं यूपीडा के अधिकारियों ने आरोप के बाद उस जगह पर 3 गाड़ियों की रनिंग कराई। लेकिन वहां सब कुछ सही मिला। हादसे के बाद यूपीडा की टीम घायलों को सुल्तानपुर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जा रही थी लेकिन कार में मौजूद लोगों ने मना कर दिया। फिर उन लोगों ने मुशीर को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल ले गए।