आखिरकार अपहरण के बाद दुष्कर्म का मुख्य आरोपी साजिद गिरफ्तार,
पुलिस ने 25000 के इनाम की घोषणा भी की थी
कोतवाली स्वार का चर्चित प्रकरण एक नाबालिग युवती का अपहरण और उसके बाद दुष्कर्म का मामला काफी चर्चाओं में था जिसको लेकर पुलिस इस मामले में बड़ी गहनता से जांच पड़ताल कर रही थी इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें एक आरोपी मुदस्सिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और एक मुख्य आरोपी साजिद जो अस्पताल संचालक था वह लगातार फरार चल रहा था पुलिस जगह-जगह उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी लेकिन पुलिस के हाथ खाली थे और पुलिस अधीक्षक ने साजिद पर 25000 का इनाम भी घोषित कर दिया था बीते दिन पुलिस ने साजिद के अस्पताल सहित आवास पर कुर्की की मुनादी भी की थी और उसके अस्पताल पर एक नोटिस भी चश्मा किया था बरहाल आज थाना स्वार पुलिस ने अपहरण के बाद दुष्कर्म के मुख्य आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया हैं।
जनपद रामपुर की तहसील स्वार में 1 सितंबर को एक व्यक्ति ने एक तहरीर दी थी जिसमें उसने आरोप लगाया उसकी नाबालिग पुत्री को कुछ लोग बहला फुसला कर अपहरण कर ले गए हैं इस संबंध में थाना स्वार में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी पुलिस ने 5 सितंबर को नाबालिग युवती को बरामद कर लिया था उसके बाद नाबालिग युवती ने आरोप लगाया था कि उसका अपहरण कर उसके साथ अलग-अलग जगह पर दुष्कर्म किया गया जिसमें दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था जिसमे से एक आरोपी मुदस्सिर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी और दूसरा मुख्य आरोपी साजिद फरार चल रहा था जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया हैं।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया,, दिनांक 1-9- 2024 को थाना स्वार में एक अस्पताल संचालक द्वारा एक बालिका के साथ जो नाबालिग थी उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी इस घटना को लेकर थाना स्वार पर एक अभियोग पंजीकृत हुआ था जो अस्पताल संचालक था वह लगातार फरार चल रहा था उस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 के इनाम की भी घोषणा की गई थी आज उस अस्पताल संचालक को थाना स्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।