जनपद रामपुर में थाना केमरी पुलिस और गोवंशीय तस्करों के साथ मुठभेड़ 25000 का वांछित अपराधी मुठभेड़ में घायल,,,
थाना केमरी क्षेत्र में समय करीब 01.50 बजे रात्रि में थाना केमरी पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान केमरी से मनकरा रोड पर ग्राम बिढऊ तिराहे पर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनकरा की तरफ से आर रही एक मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर बिना नं0 जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे को रूकने का इशारा किया लेकिन भागने लगे मोटर साईकिल असंतुलित होकर तिराहे के पास फिसल जाने और उसी समय दोनो सवार व्यक्तियो ने पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से फायर किये ।
जिस पर एक बदमाश गौस मोहम्मद पुत्र अहसान अली निवासी ग्राम सोनकपुर थाना टाण्डा जिला रामपुर के बाये पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी जो घायल अवस्था मे मौके पर गिरफ्तार किया गया।
वही दूसरा बदमाश इरफान पुत्र मुबारक अली नि0 ग्राम फरीदपुर रसुलपुर थाना स्वार जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व 2 तमंचे 315 बोर बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपियों को जिला अस्पताल रामपुर में भर्ती कराया गया है।