Type Here to Get Search Results !

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा रैकेट,20 लोग गिरफ्तार



 प्रयागराज के सिविल लाइन्स इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार शाम छापेमारी की!सिविल लाइन पुलिस ने रोडवेज के नजदीक एक कामर्शियल काम्प्लेक्स में स्थित चार स्पा सेंटर्स पर एक साथ छापेमारी की!पुलिस की छापेमारी से स्पा सेंटर्स में हड़कंप मच गया!स्पा सेंटर के अंदर मौजूद लड़कियां और ग्राहक इधर उधर भागने लगे!पुलिस टीम ने स्पा सेंटर्स में आपत्तिजनक हालत में मिली 13 लड़कियों और 07 युवकों को हिरासत में ले लिया!हिरासत में लिए गए लोगों में युगांडा की एक विदेशी लड़की भी शामिल है!स्पा सेंटर में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं! जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है!

पुलिस ने पूछताछ के बाद सिविल लाइन्स थाने में धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 दर्ज कर लिया है! पुलिस गिरफ्तार लड़कियों और युवकों का मेडिकल कराकर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है!

डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक शुक्रवार शाम रोडवेज बस अड्डे के पास पी स्वायर मॉल के ऊपर चल रहे चार अलग- अलग स्पा सेंटर्स जंक्शन स्पा, पैराडाइज स्पा,न्यू ग्रीन स्पा और वेव्स स्पा में छापेमारी की! खास बात यह है कि स्पा सेंटर्स ने लघु उद्योग विभाग से लाइसेंस लिया हुआ था! लेकिन स्पा सेंटर्स की आड़ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चल रहा था!एडीसीपी श्वेताभ पांडेय के नेतृत्व में की गई छापेमारी में गिरफ्तार लोगों में सात पुरुषों में पांच ग्राहक हैं! जबकि दो स्पा सेंटर्स के मैनेजर शामिल हैं!वहीं स्पा सेंटर्स से पकड़ी गई 13 महिलाओं में 11 लड़कियां देह व्यापार में लिप्त पाई गई हैं!जबकि एक स्पा सेंटर की महिला मैनेजर और एक स्पा सेंटर की महिला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है!


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad