बलरामपुर में भारत विरोधी नारेबाजी मामले में 16 लोग ग्रिफतार,
बलरामपुर जनपद में 16 सितंबर सोमवार को एक जुलूस के दौरान लगे भारत विरोधी नारेबाजी मामले में 16 लोगो उतरौला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 16 सितंबर को भारत विरोधी नारेबाजी हुई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है। बीते 16 सितंबर सोमवार को उतरौला नगर में निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में कुछ युवकों के द्वारा फलिस्तीन के समर्थन में नारे बाजी की गई थी। जिस पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के लोगो ने देर रात कोतवाली उतरौला पर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने फलस्तीनियों के समर्थन में नारेबाजी करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अन्य युवकों की पुलिस तलाश रही है।
बलरामपुर के उतरौला नगर क्षेत्र का है जहां पर बीते सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला था जिसमे कुछ अराजक तत्वों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की थी। फलिस्तीन का मुसलमान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के समर्थन में भी नारेबाजी हुई थी। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें कहा कि गांधीनगर पुलिस चौकी के निकट गणेश प्रतिमा के पंडाल के सामने बारावफात जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने के साथ ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया। वही तहरीर देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवकों की तलाशी कर रही थी। जिसमें आज पुलिस ने 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही मामले को लेकर कोतवाली उत्तर प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभी वायरल वीडियो की जांच चल रही है। जो भी इसमें संलिप्प्ट है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इनके जो भी सरगना है उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। मामले पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।पुलिस की मामले को लेकर जांच चल रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार का कहना है कि 16 सितंबर को उतरौला में जुलूस के दौरान जो भारत विरोधी नारेबाजी हुई थी। जिसमे आज 16 लोगों के गिरफ्तारी किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।