Type Here to Get Search Results !

16 घण्टे बाद पकड़ा गया सियार,जानिये पूरी कहानी

 चिकन शॉप में घुसा सियार, VIDEO: वन विभाग की टीम ने 16 घंटे बाद रेसक्यू अभियान में पकड़ा आदमखोर सियार, ग्रामीणों का जमावड़ा।



सुल्तानपुर के दियरा में एक चिकन शॉप में सियार घुस गया। दुकानदार ने उसे कैद कर लिया, करीब 16 घंटे बाद आज वन विभाग की टीम ने रेसक्यू करके उसे हाथों से पकड़ लिया। वही मुड़हा में दो महिलाओ को सियार ने हमला बोलकर घायल किया जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि महिला पर हमला करने वाले सियार को ग्रामीणों ने मार डाला है। 

 मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दियरा बाजार निवासी राम बहादुर यादव की रॉयल चिकन शॉप नाम से दियरा बाजार से मोतिगरपुर रोड पर दुकान है। बुधवार रात राम बहादुर यादव भोजन बना रहा था। उसने बताया कि जब वह अपने छोटे कमरे में तख्त पर था तभी अचानक पीछे से एक वन्यजीव कमरे में आकर उस हमला कर दिया। राम बहादुर की माने तो जैसे ही हमला किया वह तख्त से दरवाजे की तरफ कूदकर बाहर निकल आया और झटके से दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन इस दौरान वन्यजीव के नाखून बाएं पैर के घुटनों पर लग चुके थे। जानकारी होते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों मौके पर लाठी-डंडों के साथ जमा हो गए। 

ग्राम प्रधान रवींद्र कुमार ने वन विभाग को सूचना दी। घंटों वन विभाग की टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों के कहने पर राम बहादुर ने कमरे में ताला बंद कर दिया। गुरुवार को वन दरोगा चंद्र प्रकाश, वन दारोगा फरीद अहमद,वन रक्षक मनोज  गुप्ता, दैनिक वाचर धर्मेंद्र सिंह, सुरेश सिंह राजकुमार, उमाशंकर की टीम मौके पर पहुंची। जिला मुख्यालय से वन्यजीव पकड़ने वाले 4 युवकों को बुलाया गया और खैरहा में लगे पिंजरे को मंगाने के बाद चारों युवकों ने रेस्क्यू करके वन्यजीव को पकड़ा और पिंजरे में बंद कर मेडिकल के लिए भेज दिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए उपनिरीक्षक भुआली प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कादीपुर अंतर्गत थाना क्षेत्र के ही मुड़हा गांव निवासी पुष्पा सिंह पत्नी सूर्यनाथ सिंह (50 वर्ष) और रीता पत्नी आनंद सिंह (35 वर्ष) गांव में एक व्यक्ति से घर से लौट रही थीं। बीती शाम अपने घर के समीप पहुंची ही थी कि अचानक वन्यजीव ने दोनों पर हमला कर दिया। हमले में वन्यजीव ने पुष्पा के चेहरे व दोनों हाथों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।बचाने का प्रयास कर रही रीता को भी कई जगह से काटकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों लाठी-डंडों के साथ घेरकर वन्यजीव को मार डाला। सूचना देरशाम में पहुंची वन कर्मियों की टीम मृत वन्यजीव को साथ लेकर गई। रेंजर कादीपुर विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जानकारी पर टीम पहुंची थी। वन्यजीव सियार है, जो मृत पाया गया है। किसी ने मारने की जिम्मेदारी नहीं ली है। शव पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad