वन विभाग ने बाघ की तलाश की तेज,बाघ की तलाश के दौरान पिंजरे में कैद हुआ वनकर्मी।
लखीमपुर खीरी मे खूंखार बाघ की तलाश में ड्रोन के साथ खेतों की ट्रैक्टर से की जा रही काम्बिंग,साथ ही वन विभाग के कर्मचारी भी पगडंडियों पर कर घूम घूम चला रहे सर्च अभियान।
तीन दिन पहले बाघ के हमले में हुई थी अमरीश की मौत।थाना हैदराबाद इलाके के इमलियापुर गांव में घास काटने के दौरान 45 वर्षीय अमरीश की बाघ के हमले में मौत हो गई थी।गांव के लोग दहशत में , बच्चे नही जा रहे स्कूल।बीते 1 से 2 माह में 3 लोगों को शिकार बना चुका है बाघ, कई लोग हमले में घायल भी हुए है। जिसको लेकर वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने मे लगी।बाघ की तलाश के दौरान पिंजरे में कैद हुआ वनकर्मी।बाघ को पकड़ने के लिए लगाया गया था पिंजरा।काफी जद्दोजहद के बाद पिंजरा तोड़ कर निकाला बाहर।मीडियाकर्मी के कहने पर अंदर ट्रायल देने गया था कर्मी।दक्षिण खीरी वन प्रभाग के इमलिया में लगाया था पिंजरा।
