जनपद रामपुर में गौ तस्करी करने वाले एक आरोपी के साथ देर रात को पुलिस की मुठभेड़ आरोपी के पैर में लगी गोली।
पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा करने पर आरोपी ने की फायरिंग पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार।
गोली लगने से घायल बदमाश से एक देशी तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कार0 315 बोर व नाल मे फंसा हुआ एक खोखा कार0 व एक प्लास्टिक के थैले मे पशु काटने के उपकरण, 03 छुरी, एक कुल्हाड़ी, एक रेती बरामद।
थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी के पिछले गेट स्थित गेस्ट हाउस के गेट के पास पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी।
थाना अजीम नगर पुलिस द्वारा मौ0 अली पुत्र अहमद अली नि0 घेर मर्दान खां थाना कोतवाली को किया गिरफ्तार।
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जनपद रामपुर के अलग-अलग स्थान में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज,।
