हमीरपुर - दुष्कर्म और हत्या के आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर दी जान,जेल प्रशासन बंदी को लेकर पहुंचा था जिला अस्पताल,चेकअप के बाद डॉक्टर ने बंदी को किया मृत घोषित,बंदी का जेल के स्टोर में फंदे पर लटका हुआ मिला था,जेल प्रशासन की लापरवाही से बंदी फांसी पर झूला,रेप के बाद हत्या मामले में 2019 से जेल में बंद था,मृतक बंदी पप्पू के मुकदमे का चल रहा था ट्रायल,2019 में कुरारा सिवनी में की थी सनसनीखेज वारदात।