.वंदे भारत एक्सप्रेस में शुभारंभ के पहले दिन ही महिला यूट्यूबर से छेड़खानी और अभद्रता का आरोप।
एक तरफ पीएम मोदी ने मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल शुभारंभ किया और दूसरी तरफ मनबढ़ युवक ने ट्रेन में महिला यूट्यूबर से छेड़खानी और अभद्रता कर दी गई... आरोप ये भी है कि जब यूट्यूबर युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो इससे भी अभद्रता की गई...उसको थप्पड़ भी मार दिए गए । महिला यूट्यूबर का आरोप है कि केबिन नंबर 7 में सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता को जाने दिया लेकिन जब वापिस आ रहे थे रोककर अभद्रता कर डाली और धक्का मुक्की भी की। मनबढ़ युवक बोला ये बीजेपी कार्यकर्ताओं का केबिन है यहां किसी और को आने जाने की इजाजत नहीं है...इसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। शुभारंभ के पहले ही दिन इस तरह की घटना ने वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही नहीं की है, लेकिन तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात जरूर कह रहे हैं। महिला यूट्यूबर मेरठ के शास्त्री नगर इलाके की रहने वाली है।
