उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण कर स्कूल की शोभा बढ़ाई। बच्चों ने नटखट बाल कृष्ण की लीला और उनकी मासूमियत को बखूबी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कहानी सुनाई गई, जिससे उन्हें श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। साथ ही, बच्चों को दूध से मक्खन निकालने की प्रक्रिया के पीछे का विज्ञान भी समझाया गया, जिससे वे न केवल भारतीय परंपराओं से जुड़ें, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी समझें।
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी का यह कार्यक्रम बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक रहा, जहां उन्होंने न केवल भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को सीखा, बल्कि उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।