तालाबों में सघन मत्स्य पालन करते हुये अधिकाधिक मत्स्य उत्पादन प्राप्त करने हेतु पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों को समर्पित एयरेशन सिस्टम की स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ मत्स्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मत्स्य अधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन को मत्स्य विभाग के विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर 03 सितम्बर 2024 तक किया जा सकता है। उन्होने बताया कि योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि 5 वर्ष शेष हो आवेदन कर सकते है।
उन्होने बताया कि 0.5 हे० के तालाब पर एक एवं 1.00 हे० अथवा उससे बड़े तालाब पर अधिकतम दो एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब में वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हे० हो, आवेदन कर सकते है। एयरेटर की इकाई लागत 0.75 लाख (पचहत्तर हजार रूपये मात्र ) है। उन्होने बताया कि समान्य महिला मत्स्य पालक को परियोजना के सापेक्ष 50 प्रतिशत अनुदान अर्थात 0.375 लाख ( सैतीस हजार पांच सौ रूपये मात्र) एवं अनुसूचित जाति के महिला मत्स्य पालक को 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बस्ती में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।