गाजियाबाद पुलिस ने टप्पेबाजी की घटना का किया खुलासा
गाजियाबाद: वेवसिटी पुलिस टीम ने ठगी के मास्टरमाइंड डॉक्टर मौहतरम सहित 6 अभियुक्तों को दबोचा, ₹4,36,000 बरामद
थाना वेवसिटी पुलिस और स्वाट टीम ग्रामीण जोन ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹4,36,000 की नकदी बरामद की है। इस ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी हिमांशु सिंह, कुलदीप, नीरज सुधाकर, विमल मिश्रा, संजय तिवारी, अरविंद केसरी और देव द्विवेदी को सराहा जा रहा है।
घटना की शुरुआत 29 अगस्त को हुई जब मोहम्मद शादाब पुत्र असगर अली, निवासी न्यायखंड तृतीय, इंदिरापुरम, ने थाना वेवसिटी में एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, शादाब और उनके भाई मेहराज तथा बहनोई डॉक्टर मौहतरम को दुबई मुद्रा में पैसे दोगुना करने का लालच देकर ठगा गया। आरोपियों ने 12.5 लाख रुपये हड़प लिए।
मामला गहराई से जांचने पर पता चला कि डॉक्टर मौहतरम ने अपने साले मेहराज और मोहम्मद शादाब के पैसे हड़पने की साजिश खुद रची थी। इसमें उनके पिता मोहम्मद आरिफ, नदीम, राशिद और आशू के साथ-साथ तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। नदीम पूर्व में भी अपराधी रह चुका है और खुद को समाजवादी पार्टी का नेता बताता है।
पुलिस की कड़ी पूछताछ और सटीक इनपुट के आधार पर 30 अगस्त को पुलिस ने डॉक्टर मौहतरम, उनके पिता आरिफ, नदीम और तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ₹4,36,000 की बरामदगी हुई। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।
