Type Here to Get Search Results !

दीवाल गिरने से 4 मजदूरों की मौत,मची चीख पुकार



नाला निर्माण के दौरान गिरी दीवाल, 4 मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत

हादसे ने दो मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल।

दीवाल से सटकर बनाया जा रहा था नाला, जिस वजह से गिरी दीवाल मे दबकर 3 मजदूरो की हुई दर्दनाक मौत।

घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की तरफ से उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया घटनास्थल पर पहुंचे।

 ग्राम वासियों का कहना है ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जा रहा था नाली निर्माण का कार्य।

हादसे में घायल हुए मजदूरो को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।

घटनास्थल पर पहुंचे ब्रह्मानंद कठेरिया उप जिला अधिकारी ने बताया कि “मृतक के परिवारों को शासन स्तर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”

मृतक के परिजनों द्वारा घटनास्थल पर जिलाधिकारी इटावा को बुलाने की मांग की जा रही है।

बकेवर थाने का पुलिस प्रशासन एवं घटनास्थल पर पहुंचे उप जिला अधिकारी सदर द्वारा मृतक के परजनों को समझाने का किया जा रहा है प्रयास।

घटनास्थल स्थल पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने कहा कि “मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के तहत मृतक के परिवारों को 5 लाख की सहायता एवं राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के 30000 रूपये की सहायता इसी के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई हेतु ₹4000 प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों के पास मकान नहीं होंगे उनको रहने के लिए मकान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad