स्कॉर्पियो कार का हाईवे पर तांडव ,15 किलोमीटर तक खींच कर ले गया स्कूटी,तीन जिलों की पुलिस ने किया पीछा
आपने यूं तो कई वायरल वीडियो देखी होगी मगर इस समय जो वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से स्कॉर्पियो कार चालक एवं उसमें सवार कुछ युवकों पर शराब के नशे का ऐसा खुमार चढ़ा ना उसने इधर देखा ना उसने उधर देखा देखते ही देखते स्कॉर्पियो कार चालक ने पहले तो एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। जिसके बाद वह स्कूटी कार के चैस में फंस गयी। इसके बाद लोगों ने उस कार को रोकना चाहा तो स्कॉर्पियो कार चालक ने कार की स्पीड को बढ़ा दिया।तो स्कार्पियो कार का चालक कठफोरी से लेकर जसवन्त नगर तक लगभग 15 किलो मीटर तक स्कूटी को खींचते हुये ले गया। वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते है कैसे सफेद कलर की स्कॉर्पियो कार UP83 AY 7001 के पीछे लोग चिल्लाते हुए उसका पीछा कर रहे हैं। मगर स्कॉर्पियो कार चालक लगातार कार की स्पीड को बढ़ा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं एक व्यक्ति द्वारा कार को रोकने के लिए भी टायर को फेका गया मगर टायर भी कार से टकराकर चकनाचूर हो गया। बताया गया कार सवार लगभग 15 किलोमीटर दूर तक स्कूटी घसीटते हुए ले गए। इस दौरान घिसटने से कार के आगे के पहियों में आग लग गई। उसके बाद भी कार सवार कई किलोमीटर दूर तक भगाता रहा। फिरोजाबाद व मैनपुरी पुलिस के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने बाइकों से कार का पीछा किया। जसवंतनगर पुलिस ने वेयर हाउस के पास फ्लाई ओवरब्रिज से पहले नाकाबंदी कर दी। कार सवार युवकों को कार सहित रोका गया। कार में सवार फिरोजाबाद जिले के राहुल निवासी सैमरा गांव अतिकाबाद थाना सिरसागंज, वीरपाल सिंह और कौशलेंद्र निवासी नगला सीता गांव थाना सिरसागंज के रहने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया।उपनिरीक्षक ने बताया कि कार सवार युवकों को फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज की हाईवे स्थित बाबा की शाला पुलिस चौकी प्रभारी के हवाले कर दिया गया। बताया गया यह स्कूटी एलमपुर गाँव निवासी वीर सिंह कुशवाह की थी। तथा कार को 1 महीने पहले सिरसागंज के धरमई गाँव के व्यक्ति से खरीदा गया था। गनीमत यह रही कि स्कूटी का चालक कार की चपेट में नही आया अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।