आज दी सिटी मोंटेसरी स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी और विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं बच्चों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आज के दिन स्वामी विवेकानंद जी की मौत हावड़ा के वेल्लूर मठ में हो गई थी उनके शिष्यों के अनुसार उन्होंने अपनी ध्यान करने की दिनचर्या को नहीं बदला और प्रातः दो-तीन घटे ध्यान किया और ध्यानावस्था में ही महासमाधि ले ली बेलूर की गंगा तट पर उनकी अंत्येष्टि की गई आज के दिन हम सभी अपने देश के महान विभूति को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में विद्यालय के अध्यापक सुषमा श्रीवास्तव विमला सिंह अस्मिता अस्थाना शशि कला सिंह अंजू सिंह कृतिका मिश्रा संतोष पांडे सोनाक्षी गुप्ता अनिल कुमार सिंह सूरज श्रीवास्तव सविता त्रिपाठी आदि ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
