प्रदेश व्यापी पीडीए पेड़ वृक्षारोपण का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर 01 से 07 जुलाई 2024 तक ‘‘पीडीए पेड़‘‘ रोपण कार्यक्रम लगातार जारी है। मऊ जनपद के घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव राय, मुहम्मदाबाद गोहना के विधायक राजेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, विधानसभा अध्यक्ष अमान अहमद सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य किए। इसी विधानसभा क्षेत्र के शमशाबाद में रवि पासी, जमुई में रामानंद यादव सेक्टर प्रभारी, कर्मी में ब्लॉक अध्यक्ष जयहिंद ने बहलोलपुर, सेक्टर प्रभारी विमलेश यादव और अमीरहा पलिया में नईम अंसारी के नेतृत्व में पीडीए पेड़रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा के सेक्टर इटौरा चौबेपुर में सेक्टर प्रभारी गुलाब यादव की अध्यक्षता में नीम का पेड़ लगाकर शुद्ध वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बूथ प्रभारी प्रमोद यादव, सुरेंद्र यादव, सनी कुमार, आनंद कृष्ण, राजेंद्र कुमार, आशीष, राजेश कुमार, उमेश कुमार, पंचदेव यादव, अर्पित, कृष्णा, आकाश कनौजिया, मुकेश कनौजिया, बनारसी सोनकर, प्रकाश यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सलेमपुर के सांसद श्री रमाषंकर राजभर ने पूर्व विधायक बबलू उपाध्याय के साथ भाटपार रानी में पौधरोपण किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक, श्री राममूर्ति वर्मा ने टाण्डा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ग्रामवासियों, वरिष्ठ नेताओं के साथ “पीडीए पेड़“ पेड़ रोपण किया।
बांदा में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता ने पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू कालेज के सभी शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में सपा नेत्री नीलम कोटर, डॉ. मनोज अस्थाना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शिक्षक सभा डॉ. कुंदन सिंह, युसुफ क़ादरी, अनिरुद्ध द्विवेदी, श्ुभम द्विवेदी, आरिफ रानू, वसीक विक्की खान, सिद्धार्थ गुप्ता, रोहित यादव, यशवन्त राणा, कामिल खान, रवि सिंह राजपूत, आमिर खान, मनीष राजपूत, टीपू खान और कालेज स्टाफ शामिल रहा।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा गोरखपुर के नेतृत्व में पीडीए पेड़ रोपण कार्यक्रम किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रफीउल्लाह सलमानी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, मोहम्मद अरशद हुसैन पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, अबू नसर खां जिला उपाध्यक्ष, सोहराब खां जिला सचिव, अफरोज अख्तर अंसारी जिला सचिव, मो. सिद्दीक अंसारी, विजय यादव, शमशाद अहमद, मो. आदिल अंसारी, फिरोज अहमद खान सहित कार्यकर्ता इस मौक़े पर मौजूद रहे।
शाहजहांपुर जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व क़स्बांे के कई मोहल्लों में पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान के नेतृत्व में नगर विधानसभा क्षेत्र के कई मोहल्ला दिलाज़ाक व गादियाना में समाजवादी पीडीए पेड़ लगाए गए। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरताज खान, सपा अल्पसंख्यक सभा के नगर विधानसभा अध्यक्ष अरशद खान, सपा के जिला सचिव सैयद शकील मियां, कलीम अली, भारत भूषण पाली, रोहित कुमार, गौरव मिश्रा, रवि प्रकाश पांडे, आरिफ खान, रानू खान, हसन मंसूरी, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
बहराइच सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा खुटेहना में समाजवादी लोहिया वाहिनी बहराइच द्वारा वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव के अगुवाई में छायादार पीपल, नीम, बरगद के पीडीए वृक्ष लगाए गए। समाजवादी अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष संत कुमार पासी, लोहिया वाहिनी जिला उपाध्यक्ष बलवीर वर्मा, रितेश यादव, कालिया पासवान, मोबिन खान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
बस्ती जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बस्ती में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार यादव, नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस आलम, नगर उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी, आशुतोष श्रीवास्तव ’मोहन’, विमल श्रीवास्तव, इमरान अली के द्वारा पौधारोपण किया गया।
गोरखपुर में ’पीडीए पेड़ पौधारोपण कार्यक्रम दारुल उलूम दरियाचक मदरसा और गोरखनाथ में वजीराबाद कॉलोनी में किया गया। इस अवसर पर अशोक चौधरी, डॉ.आफताब निजामी, कमर कुरैशी राजू, इम्तियाज़ अहमद प्रवीण यादव, रौनक श्रीवास्तव, विशाल सिंह, जे डी यादव, गुलाम अली खां गोल्डी, तौफीक अहमद, इमरान दानिश, जुनेद अहमद, संतोष गौड, परवेज, हाफिफ नसीरूल हक साहब, इमरान खां, मो.शाहिद, बी डी अंसारी, पप्पू मौर्य, भावनाथ यादव, एजाज़ अहमद, रामवृक्ष मौर्य, मंजेश यादव, अनिकेत भारती, मिर्ज़ा फराज बेग, रियाज अहमद, शमशेर, पवन साहनी, एजाज अहमद, मुहम्मद आसिम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, अदिल अहमद, शमीम अहमद, रेयाज अहमद, जीशान, राशिद लारी, एतकाद अहमद वारसी, शोहराब खां, अफरोज अहमद रिंकू, मिर्ज़ा फराज बेग, मोहम्मद सिद्दीक, मजहर हुसैन, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मो. दानिश, रफीउल्ला सलमानी, रामवृक्ष मौर्य, सईद अहमद, शमशेर अली, संजय यादव, बी डी अंसारी, भावनाथ यादव, कृष्ण कांत मौर्य, राम भवन शर्मा, मिर्जा फैज बेग इत्यादि मौजूद थे।
मेरठ जनपद में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चितमाना शेरपुर में पीडीए पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव किशोर वाल्मीकि द्वारा नीम, बरगद, पीपल, के पौधे लगाए गए। इस मौके पर सपा नेता देवेंद्र गुर्जर, प्रवेश गुर्जर, अरुण कौशिक, संदीप जाटव, नौसाद सैफ़ी, महेंद्र मोनू, सैफ़ी जोगिंदर नेता, टीनू गुर्जर आदि पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
बुलन्दशहर जनपद की अनूपशहर विधानसभा में पीडीए वृक्षारोपण अभियान के तहत प्रशांत शर्मा के द्वारा पेड़ लगाये गये। प्रशांत शर्मा के साथ नितिन विधूडी ज़िला अध्यक्ष छात्रसभा, मो. तोफ़ीक यूथ के ज़िलाध्यक्ष और उनकी पूरी टीम मौजूद रहे।
बुलंदशहर विधानसभा सिकंदराबाद के ग्राम सराय दूल्हा में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कुंवर प्रमोद यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और किसान नेताओं ने वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राम कैलाश प्रधान, मोहम्मद असलम खान, अरविंद सिंह, रोहन पंडित, पिंटू यादव, अनुज यादव, वीरेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के नेता व प्रवक्ता मनोज काका ने चंदौली के चहनियां में पीडीए पेड़ रोपण किया।
कानपुर महानगर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सीसामऊ विधानसभा, किदवई नगर विधानसभा में हुआ। प्रमुख लोगों में हाजी फ़ज़ल महमूद महानगर अध्यक्ष, सचिन तांगड़ी, महासचिव बंटी सेंगर, शैलेन्द्र यादव मिंटू, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष दीपक खोटे, फ़ैज़ महमूद, आसिफ़ क़ादरी, अरविंद यादव वरूण जैसवाल नवीन जायसवाज आदि लोग उपस्थित रहे।
बिल्हौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने पूरे मनोयोग से वृक्षारोपण महोत्सव मना रहे है। इस क्रम में बिल्हौर ब्लाक के गांव कुटरा, चंपतपुर, गूजेपुर, मकनपुर, इलिआसपुर, पलिया आदि दर्जनों गांव में वृहद स्तर पर पीडीए वृक्षारोपण किया गया। श्याम सुन्दर यादव जिला उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष व भूमि विकास चेयरमैन, साहिर हुसैन जाफरी, नीशू यादव नगर अध्यक्ष नगर पंचायत शिवराजपुर, आशीष सिंह चटरू यादव, प्रदीप सविता, पप्पू यादव, जीतू, सुनील यादव,, मनोज पलिया, अरशद सिद्दीकी, डॉ. सत्येंद्र यादव, सर्वेश कोरी, नवीन यादव जिला सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड रहे।
पीलीभीत के ब्लाक मदौरी अलीगंज, पुरानी पीलीभीत के आधा दर्जन गांवों में लोगों में पौधे बांटे गए और वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर यूसुफ कादरी, आषा वर्मा, सुरेश वर्मा, विवेक यादव, धर्मेन्द्र गौतम, श्याम सुन्दर वर्मा, नित्यानंद वर्मा, सुजीत लोधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
