सहारनपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,अंतरराज्यीय 07 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की गयी 10 मोटरसाइकिल व 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुए हैं।
सहारनपुर की सदर थाना पुलिस ने आज एक अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के 7 शातिर चोरों किया गिरफ्तार वही उनके निशानदेही पर चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल व 2 फर्जी नंबर प्लेट भी की बरामद,बता दे की इसी महीने की 22 तारीख को पीड़ित पराग पंवार ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद से लगातार सहारनपुर पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी उसी क्रम में आज मुखबिर की सूचना पर आज सहारनपुर की सदर बाजार पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंग के 7 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार वही इनके गैंग के 3 चोर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए।
वही पुलिस की पूछताछ में इन चोरों ने बताया की हम कुल 10 लोग है हम सभी लोगो का मोटरसाइकिल चोरी का गैंग है। हम सभी लोग संगठित होकर सहारनपुर के भीड़ भाड़ वाले इलाको से व आस पास के राज्यो से मोटरसाइकिल चोरी करके उन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पहचान बदलकर उनको बेच देते हैं। जो आमदनी होती है, उसको हम सभी आपस में बांट लेते है। हम में से दो लोग हास्पिटल, मॉल, शराब के ठेको व भीड़ भाड़ वाले खडी मोटरसाइकिल की रैकी करते है तथा चोरी करते वक्त हम मे से दो लोग वाहन के मालिक की निगरानी करते है तो दो लोग पुलिस की निगरानी करते है। एक व्यक्ति वाहन का लोक तोडता है तथा दो लोग वाहन लेकर चले जाते हैं। बाकी के लोग आसपास घूमकर निगरानी करते है। हम लोगो के द्वारा सक्षम हास्पिटल, उज्जीवन बैंक, व पित्र पिज्जा दिल्ली रोड के पास से तथा शराब के ठेको से व सहारनपुर की अलग अलग जगह से यह मोटरसाइकिल चोरी की है। चोरी की गई सभी मोटरसाइकिलों को हम लोग ग्राम फतेहपुरजट्ट रोड पर बन्द पडे ईट भट्टे में बने कमरे में छिपाकर रखते है तथा आज हम लोग इनको लोडर लाकर बेचने के लिये जाने वाले थे तभी पुलिस ने हमे गिरफ्तार कर लिया।
