भाजपा विधायक का बयान
यूपी के जौनपुर में बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस तरह से विपक्ष ने पीडीए का फार्मूला और व्यापक और भ्रामक रूप से समाजवादी पार्टी ने जनता में जो भ्रम पैदा कर रखा है ऐसी स्थिति में आज की तारीख में बीजेपी की स्थित अच्छी नहीं है।
लेकिन स्थिति अच्छी हो सकती है जिसके लिए शीर्ष नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व को कुछ कठोर कदम उठाने होंगे और यूपी के 2027 के चुनाव को लेकर पूरा फोकस करना होगा।
2027 के चुनाव को लेकर एक एक कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि को पूरी ताकत से लगना होगा नही तो 2027 में हमारी स्थित ठीक नही है और हमारी सरकार 2027 में बनने की स्थित नही है।
उन्होंने कहाकी आज की जो स्थिति है हमारी BJP सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है। 2027 में हमारी सरकार बनने की स्थिति नहीं है...BJP विधानसभा बदलापुर जौनपुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने BJP पार्टी के भीतर धमाका कर दिया है। उन्होंने UP में केंद्रीय नेतृत्व से दखल देने और बड़ा निर्णय करने की खुली मांग कर दी है।
रमेश मिश्रा यूपी में बीजेपी से दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं।
