Type Here to Get Search Results !

आचार संहिता उल्लंघन मामले में आप सांसद को मिली जमानत

 सुल्तानपुर में आप सांसद संजय सिंह को आचार संहिता में मिली बेल: हाथरस की घटना पर बोले-देश भर में चल रहा बाबा बाजार, बाबाओ को सरकार का संरक्षण प्राप्त 



 आचार संहिता उल्लंघन व महामारी एक्ट में MP/MLA कोर्ट से जमानतीय वारंट की कार्रवाई के बाद गुरुवार को आप सांसद संजय सिंह ने विशेष कोर्ट में सरेंडर किया। जहां विशेष न्यायधीश शुभम वर्मा ने उन्हें 20-20 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी। 

 विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडे ने बताया कि 13 अप्रैल 2021 को बंधुआकला थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह ने एफआईआर लिखाई थी। आरोप लगाया कि दिन में साढ़े तीन बजे हसनपुर गांव में सांसद सिंह अपनी पार्टी की जिपं सदस्य सलमा बेगम के पक्ष में सभा कर रहे थे। जिसकी अनुमति उनके पास नहीं थी। उनके साथ 50-60 लोग और थे। उनके इस कृत्य से महामारी अधिनियम व अन्य कानूनों का उल्लंघन हुआ है। विवेचना के बाद पुलिस ने मकसूद अंसारी, सलीम अंसारी, जगदीश यादव, मकसूद,  सुकई, धर्मराज, जीशान, सहबान, सिकंदर, जलील व अजय सभी निवासी हसनपुर को आरोपी बनाकर आरोप पत्र न्यायालय भेजा। अन्य आरोपितों ने जमानत करवा ली लेकिन सांसद वारंट के बाद भी  न्यायलय में उपस्थित नहीं हुए थे। अधिवक्ता रूद्र प्रताप सिंह मदन ने बताया कि उन्हें 20 हजार रूपये की दो जमानत और निजी मुचलका दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश दिया गया है। जिसे दाखिल कर दिया गया है।

जमानत मिलने के बाद  राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत निरस्त व ईडी के हस्तक्षेप के सवाल पर संजय सिंह ने कहा की ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ये सब भारतीय जनता पार्टी के हथियार हैं और इसका इस्तेमाल विपक्ष को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। एक फर्जी बेबुनियाद मामला अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनीष सिसोदिया के खिलाफ, सतेंद्र जैन के खिलाफ बनाया गया। अभी 23 घंटे तक छापा मारा था राजकुमार आनंद के यहां अब वो बीजेपी में शामिल हो गए अब अच्छे हो गए। इनकम टैक्स विभाग का कई दिनों तक छापा पड़ा था करतार तवर के यहां तब ये बीजेपी वाले चिल्ला रहे थे भ्रष्ट है भ्रष्ट है। राजकुमार आनंद भ्रष्ट है, करतार कवर भ्रष्ट है, अब बीजेपी में चले गए तो अब अच्छे हो गए।

उन्होंने कहा ये जो वाशिंग मशीन निकली है मोदी जी की इसका काम ही यही है की विपक्ष के लोगो को टारगेट करो और जो इनके साथ दब जाए मिल जाए इनके सामने घुटने टेक दे उसको वाशिंग मशीन में धूल कर पवित्र कर दो और बाकियों को उठा कर जेल में बंद कर दो। इसका और कोई कारण नहीं है। नीट की परीक्षा में धांधली के सवाल पर संजय सिंह ने कहा की हम लोग तो पहले दिन से ही कह रहे है धांधली करने वाले कौन हैं मोदी सरकार के अधिकारी उन पर नियंत्रण कौन करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके शिक्षा मंत्री इन लोगो की जवाबदेही तय होनी चाहिए। इनको आ के बोलना चाहिए शिक्षा मंत्री तो कहते हैं कि कुछ गलत हुआ ही नहीं। संजय सिंह ने कहा की पेपर लिक भाजपा के शासन में एक ऐसा सच बन गया है जिससे करोड़ों लोगो की जिंदगी बर्बाद हो रही है। सात साल के अंदर 70 पेपर अलग अलग राज्य में लीक हुए हैं, क्या हुआ उतर प्रदेश में पुलिस भर्ती में 60 लाख बच्चो ने अप्लाई किया था उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई पेपर लीक के कारण। हर जगह पेपर लीक हो रहा है नीट का पेपर लीक, पीसीएस जे का पेपर लीक हो गया, उतर प्रदेश में तो पेपर लीक एक बहुत बड़ी समस्या है मुझे लगता है इसके ऊपर नियंत्रण पाने के लिए एक प्रभावी कानून इस देश के अंदर  होना चाहिए।

हाथरस मामले पर संजय सिंह ने कहा बाबाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता है जितने भी बाबा है देश भर में तो बाबा बाजार चल रहा है। बाबा बाजार का धंधा चल रहा है। धर्म के नाम पर धंधा चल रहा है, सता पक्ष से बाबाओं का संपर्क होता है, हरियाणा की सरकार एक बाबा के सामने नतमस्तक रहती है तो ये बाबा बाजार पर कैसे नियत्रण लगायेगे ये तो सरकार इनसे लाभ ले रहे हैं। देश में जितने भी बाबा है उनके ऊपर सरकारी हाथ है सत्ता का हाथ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad