रवई नदी में नहाने गया युवक लापता
जिले के गनेशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बंगला घाट पर रवई में नहाने के लिए गया युवक नदी का बहाव तेज होने के कारण उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है.घटना दिन के करीब एक बजे की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी गनेशपुर थाना वाल्टर गंज गनेश पुर निवासी लक्ष्मण शर्मा 25 पुत्र स्व०राम शंकर संगहा घाट पर साइकिल व कच्छा बनियान रख कर नदी में नहाने कूद गया ।कुछ ही देर में यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गयी।
गनेशपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद तिवारी ने बताया कि खोजने के लिए गोताखोर को बुलाया गया है और वे खोजने मे लगे हैं।
मौके पर चौकी प्रभारी गनेशपुर विवेकानन्द तिवारी कां० देवेन्द्र यादव कानूनगो शिव नारायण ,लेखपाल प्रवीण श्रीवास्तव मौके पर मौजूद रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।
वहीं इस मामले को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही स्थानीय लोगों में चर्चा का माहौल भी गर्म है।