Type Here to Get Search Results !

दूध बेचने वाले की बेटी की हुई मौत,मचा कोहराम

दिल्ली कोचिंग सेंटर के हादसे में अम्बेडकरनगर कि बेटी कि मौत 

आईएएस कि तैयारी करने गईं थी श्रेया यादव 

दूध के व्यापारी ने बेटी को आईएएस बनाने के सजाये थे सपने 



दिल्ली के राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर में कल शाम हुए हादसे में जिले के अकबरपुर थाना इलाके के हासिम पुर बरसावा की रहने वाली छात्रा श्रेया यादव की मौत हो गयी।

छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। श्रेया इसी साल आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी।

आपको बता दें कि अकबर पुर थाना इलाके के हासिम पुर बरसावा के रहने वाले राजेंद्र यादव की सबसे बड़ी पुत्री श्रेया यादव 25 साल अप्रैल माह में आईएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली गयी थी।लेकिन कल देर शाम दिल्ली के राजेंद्र नगर के राव स्टडी सेंटर में जलभराव  के कारण हुए हादसे में उसकी मौत हो गयी।

श्रेया की शुरुआती पढाई अकबरपुर में हुई थी।उसके बाद वह स्नातक की पढ़ाई सुल्तानपुर के  के एन आई में   की और वही से एमएससी की जिसके बाद तैयारी करने के लिए अप्रैल माह में दिल्ली चली गयी।श्रेया के पिता राजेंद्र यादव बसखारी बाजार में दूध डेरी की दुकान रखे है। जबकि मां गृहणी है वही उनके दो भाई उनसे छोटे है जो पढाई कर रहे है श्रेया के चाचा धर्मेंद्र यादव सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad