सालों से नरकीय जीवन जी रहे लोगों ने सड़क निर्माण के लिए नेशनल हाईवे 34 पर लगाया जाम किया प्रदर्शन..
हमीरपुर नगर के वार्ड नंबर 14 डिग्गी रमेड़ी डांडा मोहल्ले की उखड़ी सड़क मोहल्लेवासियों के लिए मुसीबत बनी हुई है,कई वर्षों से 500 मीटर की यह सड़क न बनने से बरसात में लोगों को दलदल से गुजरना पड़ता है। लगातार मांग के बाद भी नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिससे नाराज मोहल्ले वासियो ने आज नेशनल हाइवे 34 मे जाकर प्रदर्शन किया ओर हाइवे मे बैठकर जाम लगा दिया जिससे हाइवे मे कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया,वही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ओर एसडीएम ने लोगो को समझाया और जाम खुलवाया ।।
शहर में डिग्गी रमेड़ी डांडा मोहल्ले की सड़क पिछले 21 साल पूर्व बनाई गई थी। मौरंग लदे ट्रकों के निकलने से यह सड़क कुछ ही महीनों में उखड़ गई थी। जहां स्थानीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद के ऊपर आरोप लगाए हैं कि वह वोट लेने के बाद जनता को भूल जाते है और कई बार शिकायत करने बाद भी लोगों को उनकी समस्याओं का कोई हल नहीं मिला, सड़क न बनने से यहां के लोगों को बरसात के दिनों में कींचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है,वर्ष 2020 में नगर पालिका ने सड़क निर्माण का टेंडर पास किया। इसका कार्य भी ठेकेदार ने शुरू कराया, लेकिन मानक के अनुसार कार्य न होने से लोगों ने विरोध किया था,और काम बंद हो गया था इसके बाद से आज तक काम शुरू नहीं हो सका।
सरदार पटेल स्कूल से पावर सबस्टेशन को जाने वाली सड़क में भारी भरकम गड्ढों में बरसात का पानी भर जाता है, जिससे सड़क तालाब का रूप ले लेती है,बारिश में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते है,नालिया ध्वस्त होने से यहां गड्डो मैं पानी भर जाता है, मोहल्ले वासियो ने जाम लगाकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है ।।