अलीगढ़ जिला जज न्यायालय संजीव कुमार सिंह ने 18 साल पूर्व कस्बा छर्रा में हुए सपा नेता विकार खां हत्याकांड के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 6 आरोपियों को आजीवन कारावास व 10 -10 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आदेशित किया गया है।
जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने बताया की बरला थाना क्षेत्र के गांव परोरा निवासी मखदूम खान 6 मई 2006 को थाना छर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह 6 मई दोपहर के समय अपने भाई सपा नेता विकार खान के साथ कस्बा छर्रा गया था।इसी दौरान प्रधानी की रंजिश को लेकर कस्बा छर्रा के मोहल्ला पठानन में हिस्ट्रीसीटर मुजाहिद गुड्डू, मुशीर, नसीम, खालिद, शान मियां, जाविद ने गोली मारकर उसके भाई विकार खान की हत्या कर दी। घटना के दौरान उसको भी चोटे आई थी। मंगलवार को जिला जज संजीव कुमार सिंह ने दोनों पक्षों के गवाहों को सुनने और साक्ष्यो का अवलोकन करने के बाद आरोपी हिस्ट्रीशीटर मुजाहिद गुड्डू, शान मियां, नसीम , जाविद, खालिद , मुशीर को विकार हत्याकांड का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं न्यायालय ने पुलिस को फरार आरोपी मुशीर को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
