डूबने से पांच बच्चियों की मौत
यूपी के संतकबीर नगर जिले में दो अलग - अलग हादसे में 5 किशोरियों की डूबने से मौत हो गईं. वही एक किशोरी को इलाज के लिए सीएचसी मेंहदावल में भर्ती कराया गया है । पहला हादसा बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गों गांव की है जहाँ, बखिरा झील में नहाते समय डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गईं . वहीं, एक अन्य को इलाज के लिए सीएचसी मेंहदावल में भर्ती कराया गया है । ज़बकि, दूसरे हादसे में दुधारा थाना इलाके के खटियाँव गांव का है, जहाँ धान की रोपाई करने गईं दो सगी बहनों की पोखरे में पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई. इनके शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया . वहीं, डॉक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस कप्तान सत्यजीत गुप्ता अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार का ढाढस बंधाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
