Type Here to Get Search Results !

50 गाँव की गायब हुई बिजली,पॉवर हाउस का लोगों ने किया घेराव

 50 गांवों में बिजली गुल, किसानों ने किया पावर हाउस पर घेराव




फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के सिठौरा क्षेत्र के 50 गांवों में पिछले 15 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण किसानों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या से नाराज भाकियू टिकैत गुट के किसानों ने पावर हाउस का घेराव करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और धरना प्रदर्शन किया।

तीन दिन से लगातार धरने पर बैठे किसानों को पुलिस उपाधीक्षक ने आश्वासन दिया कि 20 जुलाई तक उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। 

हथगाम पावर हाउस परिसर में बिजली समस्या को लेकर धरना दे रहे भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं से एक्सईएन आरके मिश्रा और एसडीओ वीर बहादुर सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और 20 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का वादा किया।

भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह और जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह ने सीओ थरियांव अरुण कुमार राय को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द बिजली समस्या का समाधान करने की मांग की। उन्होंने विद्युत विभाग को चेतावनी दी कि यदि 20 जुलाई तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो फतेहपुर जिले के सभी सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा।

 पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाकियू टिकैत गुट ने कहा, "किसानों को पहले से ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और अब बिजली की कमी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हम मांग करते हैं कि बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल की जाए, अन्यथा हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।"

गांवों में बिजली की कमी के कारण किसानों की फसलें सूखने लगी हैं और सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी हो गई है। इसके अलावा, दूध उत्पादन और अन्य कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जिससे किसानों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। 

यह समस्या केवल बिजली आपूर्ति की ही नहीं है, बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति और उनकी दैनिक जिंदगी पर भी इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है। बिजली विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना होगा ताकि किसानों की समस्याएं कम हो सकें और उनका जीवन सामान्य हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad