इटावा के जिला सहकारी बैंक में 24 करोड़ 18 लाख रुपए का गबन और 72 लाख रुपए की अनियमितता का मामला पुलिस ने किया दर्ज, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इटावा के जिला सहकारी बैंक की चौगुर्जी शाखा में लगभग 25 करोड रुपए का गबन का मामला होने पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। कहानी कुछ इस तरह से है की सन 2018 से 23 के बीच में वित्तीय मामलों की जांच की गई तो उसमें इटावा की जिला सहकारी बैंक शाखा में 24 करोड़ 18 लाख रुपए का गबन पाया गया और 72 लाख रुपए की अनियमितता भी मिली है,
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि इटावा की कोऑपरेटिव बैंक में विभागीय जांच हुई थी जिसके अंतर्गत कई वर्षों से 2018 से लगभग 24 करोड़ 90 लख रुपए का गबन हुआ है बैंक का जो पैसा है बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर के फ्रॉड करने की बात बताई गई है, इस संबंध में अभियोग दर्ज किया गया है, इसकी तफ्तीस गहराई से चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी, दो लोगों को हिरासत में लेकर के पूछताछ की जा रही है, इसमें कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। इसकी सीओ सिटी से जांच करवाकर कार्यवाही की जा रही है।
